रांची(RANCHI): सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के हॉस्टल के खाने में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. यहां के हॉस्टल के मेस का खाना खाने के बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है. 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, 27 जनवरी की रात को हॉस्टल के मेस के खाने में छात्रों को मरा हुआ चूहा मिला. इस खाने को खाने के बाद हॉस्टल के 20 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है.
ऐसे में खाने में हुई इस तरह की लापरवाही को देख हॉस्टल के छात्र भड़क गए और मेस में तोडफोड करने लगे. एडमिन ब्लॉक के सामने रात में स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए. स्टूडेंट्स का यह धरना अभी भी जारी है. वहीं, धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि 27 जनवरी को रात 8 बजे जब हॉस्टल के मेस में खाना परोसा गया तो खाने से एक मरा हुआ चूहा निकला. जिसे खाने के बाद 20 स्टूडेंट्स की हालत खराब हो गई.
स्टूडेंट्स का कहना है कि जब इस बात की जानकारी हॉस्टल के वार्डन को देने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद था. साथ ही छात्रों का आरोप है कि धरना करने पर देर रात जब सुपरवाइजर आया तो उसने उनके साथ मारपीट की. ऐसे में इस बात कि सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टल के सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया.
Recent Comments