धनबाद(DHANBAD): झारखंड के संथाल परगना में फिलहाल भाजपा में उठापटक मची हुई है.  दुमका सीट से भाजपा की टिकट पर हारी  प्रत्याशी सीता सोरेन आक्रामक है.  लुईस मरांडी और सुनील सोरेन पर चुनाव हरवाने  का आरोप लगा रही है  तो वहीं गोड्डा  सीट  को लेकर देवघर विधायक और सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक आमने-सामने है.  अभी  संघ प्रमुख का प्रवास बोकारो में है.  गोरखपुर के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत बोकारो पहुंचे है.  संघ शताब्दी वर्ष के पहले 2024 को विस्तार वर्ष के रूप में मना  रहा है.  विस्तार वर्ष में  कई तरह के निर्देश दिए जा रहे है.  स्वंय सेवकों को  गांव-गांव में जाने को कहा जा रहा है.  खासकर हाईवे के बगल वाले सभी गांव को टच करने की हिदायत दी जा रही है.  संघ की शाखाएं बढ़ाने की बात कही जा रही है.  आदिवासी इलाकों में एकल विद्यालय सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर संघ की सक्रियता है और इधर, गांव -देहात में संघ के विस्तार की योजना पर काम भी हो रहा है.  

संघ के विस्तार का लाभ भाजपा को तो मिलेगा ही 

यह बात अलग है कि बोकारो की वर्ग सभा में कोई राजनीतिक बातें नहीं होगी.  लेकिन विस्तार वर्ष में संघ , जहां विस्तार करेगा, उसका लाभ तो भाजपा को मिलेगा ही.  वैसे भी 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड के 28 आदिवासी  सीटों पर भाजपा केवल दो ही सीट  जीत पाई थी.  2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा पांच आदिवासी सुरक्षित सीट हार गई.  इसको लेकर रांची से लेकर दिल्ली तक मंथन चल रहा है.  भाजपा भी झारखंड में विधानसभा चुनाव को गंभीरता से ले रही है और यही वजह है कि शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी और हिमंता  विश्व सरमा को  सह  प्रभारी बनाया गया है.  जानकारी तो यह भी आ रही है कि झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई संगठन का काम देखेंगे और चुनाव का ब्लूप्रिंट क्या होगा, प्रत्याशियों को  किस आधार पर टिकट मिलेगा, यह सब काम प्रभारी और सह प्रभारी देखेंगे.  यह  अलग बात है कि संघ का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है और सभी जगह संघ प्रमुख पहुंच रहे है.  पिछले तीन-चार वर्षो में संघ प्रमुख धनबाद या अगल-बगल के जिलों में नहीं आए थे.  2024 के विधानसभा चुनाव के पहले बोकारो में उनका कार्यक्रम हो रहा है.  यह  प्रदेश स्तर का कार्यक्रम है.  

झारखंड और बिहार के स्वयंसेवक ले रहे हिस्सा 

इसमें झारखंड और बिहार के स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे है.  मतलब साफ है कि प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संघ की सक्रियता का लाभ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिल सकता है. संघ प्रमुख ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करने और हर गांव में संगठन की उपस्थिति स्थापित करने, शाखाएं आयोजित करने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की दिशा में काम करने का आह्वान कर रहे है.   इधर, संघ प्रमुख के बोकारो प्रवास पर भाजपा की भी नजर है. झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है. इधर जानकारी मिली है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 24 जून को दिल्ली में पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है .बैठक में तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. झारखंड के भी कांग्रेस से जुड़े नेता रहेंगे. इधर, मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक कल्पना सोरेन ने गढ़वा और हुसैनाबाद में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया. उन्होंने आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव की सफलता के बाद अब विधानसभा चुनाव में अद्वितीय सफलता हासिल करनी है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो