TNP DESK- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ANM (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के पदों पर बंपर बहाली निकली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 3,181 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें 3020 नियमित और 161 बैकलॉग पद शामिल हैं. जेएसएससी जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की तारीख की घोषणा करेगा. 

बैकलॉग खाली पदों का डिटेल

पश्चिम सिंहभूम में-  09 पद

गिरिडीह में - 83 पद

लातेहार में -15 पद

गोड्डा में -13 पद

पलामू में - 15 पद 

साहिबगंज में - 01पद

दुमका में -12 पद

सरायकेला-खरसावां में - 13 पद

जरूरी योग्यता 

ANM के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ  मैट्रिक यानी 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही 18 माह का एएनएम ट्रेनिंग अनिवार्य किया गया है. साथ ही अभ्यर्थी को झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल से निबंधित होना चाहिए.

आवेदन शुल्क 

ANM के पदों पर  भर्ती के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्क 50 रुपए है. 

परीक्षा पैटर्न 

ANM के लिए ओएमआर शीट और कंप्यूटर बेस्ड आधारित परीक्षा सीबीटी मोड में ली जायेगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Obective) और बहुविकल्पीय (Multiple Choice) होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जायेंगे. अच्छी बात ये है कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नहीं होगा.