दुमका (DUMKA) : दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा झंडोतोलन किया गया. सीएम ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. अपने संबोधन में सीएम ने राज्य सरकार द्वारा संचालित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न विधान सभा चुनाव में यहां की जनता ने इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया जिसके कारण दोबारा गठबंधन की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सरकार नारी शक्ति के उत्थान को लेकर संकल्पित है. मंईयां सम्मान योजना इसका एक उदाहरण है.
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई जिसे देखने काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे थे. इस बार निकाली गई झांकी में मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा निकाली गई झांकी को प्रथम पुरष्कार मिला. झांकी देख सीएम अपने आप को नहीं रोक सके. मंच से उतर कर झांकी में शामिल महिलाओं का उत्साहवर्धन किया. जबकि दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और जिला ग्रामीण विकास शाखा जबकि तीसरे स्थान पर पुलिस विभाग की झांकी रही. सीएम द्वारा सभी को सम्मानित किया गया.
परेड में एनसीसी प्लस 2 बालिका का प्रदर्शन रहा अव्बल
पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून कमांडर को सीएम ने सम्मानित किया.
परेड में 15 टुकड़ियों ने भाग लिया. प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडली ने एनसीसी प्लस टू बालिका को प्रथम, आईआरबी जामताड़ा महिला प्लाटून को द्वितीय एवं गृह रक्षा वाहिनी दुमका को तीसरे स्थान पर रखा. सीएम द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटून कमांडर को पुरस्कृत किया.
विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सीएम ने किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम ने एक तरफ जहां स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को सम्मानित किया वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में रानी सोरेन, स्वाती राज, राजू बांद्रा, मेघा बेसरा, पवन कुमार मिश्रा, बासुकीनाथ चतुर्वेदी, अर्पिता प्रसाद, बसंती हेंब्रम का नाम शामिल है. सीएम के हाथों सम्मान पाकर सभी बेहद खुश नजर आए.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments