रांची(RANCHI):. झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बवाल मचा है. हर तरफ इसकी चर्चा तेज है. एक तरफ बेटी बहन सत्यापन में लगी है तो दूसरी तरफ भाजपा इसे मुद्दा बना कर राज्य सरकार को घेर रही है. भाजपा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड सरकार बेटी बहन के साथ सम्मान के नाम पर मजाक कर रही है. वहीं इस बयान के बाद झामुमो केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडे ने भाजपा के सवाल पर पलटवार किया है.  

झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है, न कि निराधार आरोप लगाने के लिए. उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति केवल भ्रम फैलाने और अवरोध पैदा करने तक सीमित हो गई है.

'मंइयां सम्मान' योजना को लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया पर झामुमो ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति करने के लिए गरीब बहनों-बेटियों के सम्मान का मुद्दा उठा रही है. झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा, "अगर भाजपा को बहनों-बेटियों की इतनी ही चिंता है, तो उनके कार्यकाल में ऐसी कोई योजना क्यों नहीं बनी? हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के जरिए 58-60 लाख बहनों-बेटियों को आर्थिक संबल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया है. 

उन्होंने कहा, "भाजपा नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि हेमंत सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया है. इसके साथ ही सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इस योजना के दुरुपयोग को रोके, ताकि पात्र लाभुकों को उसका हक जरूर मिल सके. भाजपा केवल झूठ फैलाकर बहनों-बेटियों के बीच भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रही है."

प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि अगर भाजपा को राज्य की जनता की इतनी ही चिंता है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल में क्यों नहीं हुए आदिवासी और दलितों के हितों की रक्षा के ठोस उपाय? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का उद्देश्य विकास कार्यों में बाधा डालना है. हेमंत सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. यह भाजपा को पच नहीं रहा है और इसलिए वे मनगढ़ंत आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा के प्रोपेगैंडा से विचलित होने वाली नहीं है. जनता ने इंडिया गठबंधन को विकास के लिए चुना है और हम अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहेंगे.