रांची(RANCHI): एक हजार करोड़ के अवैध खनन ममले साहेबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.ईडी का शिकंजा रामनिवास यादव पर कश सकता है. ED उपायुक्त को दूसरी बार आज पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले 23 जनवरी को ED दफ्तर में उपायुक्त से लंबी पूछताछ हुई थी. इस दौरान उपायुक्त सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे.जिसके बाद फिर छह फरवरी यानी आज बुलाया गया है.
उपायुक्त से ED यह सवाल कर रही है कि आपने आखिर अवैध खनन रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं किया. क्या आपके ऊपर किसी का दबाव था. अगर हां तो फिर वो दबाव देने वाला कौन था. अगर आपको किसी ने दबाव नहीं दिया तो फिर क्या कारण रहा. आपका पंकज मिश्रा, बचु यादव और दाहू यादव से क्या रिश्ता था. तीनों पर हजार करोड़ के अवैध खनन का आरोप है. आपने इनपर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं किया.
आपके ऊपर जिले में अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी थी. जेल में बंद रहते हुए पंकज मिश्रा से कई बार उपायुक्त ने बात किया था. यह भी सवाल ED के अधिकारी दोहराएंगे. इसके अलावा कई सवाल है जिसका जवाब उपायुक्त के पास नहीं है.
इसके अलावा जो डायरी निलंबित आईएएस खान पूजा सिंघल के CA के यहां छापेमारी में मिली थी.उस डायरी में भी उपायुक्त रामनिवास यादव का नाम था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है. लेकिन जो उस डायरी में जिक्र था वह चौकाने वाला था. अवैध खनन में किस तरह से पैसे का बटवारा किया गया है. यह पूरा ब्यौरा दर्ज था. पैसों का बटवारा का हिसाब लाख में नहीं किलो में लिखा गया था. इसके अलावा साहेबगंज के बड़े पुलिस अधिकारी के भी नाम का जिक्र होता है.
रिपोर्ट: समीर, रांची

Recent Comments