रांची (RANCHI): रिटायर्ड IAS की पत्नी व भाजपा नेत्री सीमा पात्रा के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में SC-ST एक्ट का मामला दर्ज हुआ है. सीमा पात्रा पर आईपीसी की धारा 323/ 325/ 346 और 374 लगायी गयी है. वहीं एससी- एसटी एक्ट के तहत धारा 3(1)(a)(b)(h) के तहत मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच के लिये हटिया डीएसपी राजा मित्रा को केस का आईओ बनाया गया है. 


 दिव्यांग युवती आठ वर्ष से करती थी घरेलू कामकाज 

IAS सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित रोड नंबर एक आवास में लंबे समय से बंधक बनाकर रखी गयी एक दिव्यांग युवती सुनीता को पुलिस ने मुक्त कराया था. पीड़िता गुमला जिला की रहने वाली है. आरोप है कि सीमा पात्रा ने घर में कामकाज करने के लिए सुनीता को बीते आठ साल से रखी थी. युवती को बंधक बनाकर बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया जा रहा था.

हो रहे अत्याचार के बारे में मैसेज भेजकर दी थी जानकारी 

घर में बंधक बनी दिव्यांग युवती ने किसी प्रकार मोबाइल पर विवेक आनंद बास्के नामक एक सरकारी कर्मचारी को मैसेज भेजकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में जानकारी दी थी. उन्हीं की सूचना पर अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी. 

पीड़िता रिम्स में इलाजरत 

सीमा पात्रा पूर्व आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं. पीड़िता सुनीता को रेस्क्यू कराने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसका रिम्स में इलाज किया जा रहा है. पीड़िता सुनीता की सुरक्षा व्यवस्था में दो महिला सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. मेडिकल फिट होने के बाद पीड़िता सुनीता को कोर्ट में हाजिर किया जाएगा.