जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जिला बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट युधिष्ठिर महतो का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इसे विधि क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. युधिष्ठिर महतो का पैतृक गांव हाता के पास है, जबकि उनका परिवार वर्तमान में परसुडीह में रहता है. वो अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री का परिवार छोड़ गए हैं, जो वर्तमान में शहर से बाहर हैं.
अधिवक्ता महतो का पार्थिव शरीर सोमवार, 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे न्यायालय परिसर लाया जाएगा, जहाँ उनके साथी अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद स्वर्णरेखा वर्णन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी अधिवक्ता हेमंत कुमार, अक्षय कुमार झा, लालटू चंद्रा और बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलाई पंडा ने दी. बार एसोसिएशन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संवेदना व्यक्त की है.
Recent Comments