रांची(RANCHI): बरसात के समय सांप काटने के मामले बढ़ जाते है.इस साल भी बरसात के शुरुआत में ही रांची में सिर्फ एक माह में 80 लोगों को सांप ने काटा है. ऐसे में रांची सिविल सर्जन ने रांची के लोगों से अपील की है कि अगर सांप काटता है तो तुरंत नजदीक के अस्पताल में जाए. झाड फूक के चक्कर में जान जा सकती है.
रांची के सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि बरसात के समय सर्पदंश के मामले बढ़ जाते है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कही भी किसी को सांप काटता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में जा कर एन्टी स्नेक वेनम इंजेक्शन ले. जिसे समय पर लेने से कोई खतरा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने अपील की कि सांप काटने पर किसी झाड फूक के चक्कर में ना पड़े. ऐसे में जान जा सकती है.
बता दे कि केवल राजधानी रांची में पिछले 30 दिनों के अंदर 80 से ज्यादा सर्पदंश के मामले सामने आए है. हर दिन 5 से ज्यादा लोग शिकार बन रहे है. राँची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार न आम लोगो से सर्पदर्श के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्कता बरतने और साँप के काटते ही बिना समय बर्बाद किए, तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचने और एन्टी स्नेक वेनम लेने की अपील की है. राजधानी रांची के सदर अस्पताल हो या छोटे सीएचसी, हर जगह एन्टी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है.
Recent Comments