टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में e-कल्याण छात्रवृत्ति का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ती जा रही है. एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर डुमरी के विधायक जयराम महतो की पार्टी ने X पर पोस्ट कर लिखा है, 'कब मिलेगा छात्रों को छात्रवृत्ति, छात्रों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. छात्र बहुत परेशानी में है. छात्रों पर समय से फीस भरने का दवाब है. नया सत्र शुरू होने को है, छात्र अपनी पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे'. साथ ही इस पोस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चामर लिंडा और e-कल्याण झारखंड को टैग किया है. ऐसे में इस पोस्ट में सबसे आकर्षक चीज है इस पोस्ट में लगी तस्वीर, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसी एक तस्वीर लगी है, साथ ही मंत्री चमरा लिंडा जैसी भी एक तस्वीर लगी है. वहीं इस तस्वीर के नीचे लिखा है क्या यही है छात्र कल्याण का ढोंग ? इस पोस्ट से चर्चाएँ और बढ़ गई हैं साथ ही यह सवाल भी तूल पकड़ रहा है की आखिर छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए और कितना इंतज़ार करना पड़ेगा. 

ऐसे में गौरतलब है कि राज्य में सरकार ई-कल्याण योजना के तहत राज्य और राज्य के बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति देती है पर इस योजना के तहत स्कॉलरशिप की राशि पहले से निर्धारित नहीं है, और विद्यार्थियों के सालाना फीस के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है. साथ ही इस योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को हर साल आवेदन करना अनिवार्य है. इस छात्रवृत्ति के पात्र वैसे छात्र हैं जो कक्षा 11वीं और उसके बाद की कक्षाओं में पढ़ रहे हैं. साथ ही इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते हैं. ऐसे में डुमरी विधायक जयराम महतो, इस पोस्ट के जरिए ये दावा करती नज़र आ रही है कि राज्य में ई-कल्याण योजना के तहत छात्रों को बीते कई दिनों से छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे छात्रों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.