पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तकेया में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसमें प्रधानाध्यापक सह सचिव लालदेव राम ने कक्षा पाँच की छात्रा चांदनी कुमारी (10 वर्ष) की कथित रूप से पिटाई कर दी. परिजनों के अनुसार, मामूली सी गलती पर प्रधानाध्यापक ने छात्रा को इतना मारा कि उसका बायां हाथ टूट गया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घायल छात्रा को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के साथ मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं है. प्रधानाध्यापक पर पहले भी कई बार छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इस बार घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दोषी शिक्षक के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग की.

सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं और आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण है. अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से विद्यालयों में अनुशासन के नाम पर हिंसा रोकने के ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे.