दुमका (DUMKA) : दुमका के गांधी मैदान में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर सीएम हेमंत सोरेन, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित तमाम मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहे. पार्टी का ध्वज फहराने हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई. बता दें कि गुरूवार देर शाम दुमका के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम से पहले निकला कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से नेता के साथ कार्यकर्ता एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित हुए. जहां से जूलुस की शक्ल में पोखरा चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचे. पोखरा चौक पर स्थापित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण विधायक बसंत सोरेन ने किया. यह कार्यक्रम एक तरफ जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए किसी उत्सव से कम नहीं वहीं पार्टी से टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच माना जाता है. मंच से दिसोम गुरु शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन सहित तमाम वरिष्ठ नेता संबोधित किया. यह कार्यक्रम देर रात तक चला.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका

Recent Comments