रांची (RANCHI) : एचईसी के कर्मियों को बीते कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में सप्लाई कर्मियों ने भी आज नेहरू पार्क से एचईसी मुख्यालय तक अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया है. बताते चलें कि यह सभी पिछले 20 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और आज के प्रदर्शन में 500 से ज्यादा सप्लाई कर्मचारी शामिल हुए थे. वहीं कर्मियों ने हाफ पैंट और बनियान पहनकर जुलूस निकाला और प्रबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए हैं. वेतन और सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज ये कर्मी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि HEC कर्मियों को बीते दो साल से ज्यादा के समय से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में लगातार इन कर्मियों को आंदोलन करते हुए देखा गया है पर इतने आंदोलन इतने विरोध के बावजूद भी अगर इन कर्मियों के हाथ कुछ लगा है तो है बस निराशा. वेतन न मिलने से कर्मियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड रहा है, जहां बच्चों की स्कूल की फीस देने से लेकर घर पर राशन पानी तक लाने के लिए यह कर्मी पाई पाई के मोहताज हो चुके हैं.

ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कर्मियों ने आने वाले दिनों में यह आंदोलन और उग्र करने का भी आवाहन किया है. उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो वे भूख हड़ताल और सड़क जाम जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे.