रांची(RANCHI): हाल के दिनों में प्यार में पति की हत्या की खबर हर दिन सामने आ रही है. अब तक देश सोनम और राजा रघुवंशी की खबर से सकते में था. लेकिन अब डालटनगंज के फूफा के प्यार में पड़ कर गुंजा ने नए नवेले पति को ही रास्ते से हटवा दिया. हत्या बिहार में हुई लेकिन सनसनी पलामू में फैल गई. क्योंकि गुंजा के फूफा एक रसुखवाले कारोबारी है. दर्जनों बस का संचालन करते है तो कई शो रूम है. सबसे बड़ी बात की गुंजा से बात करने के बाद शूटर भी डाल्टनगंज से ही भेजा गया था.
दरअसल मामला बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर के एक छोटे से गाँव बड़वान के रहने वाले प्रियांशु कुमार सिंह की शादी मई में गुंजा से हुई थी.कई सपने शादी के बाद दोनों ने देखे थे. लेकिन कुछ दिन बाद ही गुंजा का असली रूप देखने को मिला. पति से हमेशा झड़गा करती. और हर समय अपने फूफा जीवन प्रसाद सिंह उर्फ जीवन सिंह के साथ वीडियो कॉल पर बात करती रहती. शुरुआत में प्रियांशु को कभी नहीं लगा की इन दोनों के बीच अवैध संबंध है.
इस दौरान 24 जून को दोनों ने फोन पर बात की. इसके बाद गुंजा ने अपने पति को चंदौली यूपी भेज दिया. वहाँ उसके चचेरी बहन का घर था. इसके बाद जब वापस लौट रहा था तभी उतने समय में डाल्टनगंज से दो शूटर नबीनगर पहुँच गए. शूटर को प्रियांशु की तस्वीर दी गई. जैसे ही रेलवे स्टेशन से बाहर वह निकले अपराधियों ने देखते ही गोली चला दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
गोली चली तो मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो शूटर पकड़े गए. जब पूछताछ शुरू हुई तो गुंजा का नाम सामने आया. पुलिस ने गुंजा को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. जब पुलिस उसके घर पहुंची और उसे थाना आने को कहा इतने में वह रोने लगी. ऐसा लग रहा था की पति की मौत के बाद गुंजा टूट गई है. लेकिन जब गुंजा का नाम सामने आया तो पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की.
इसके बाद उसके मोबाईल की जांच की गई. जब पुलिस को जानकारी मिली फोन कॉल डिटेल्स और व्हाट्सअप चैट मिला तो सभी अधिकारियों के होश उड़ गए. चैट में खुलासा हुआ की फूफा ने गुंजा को लालच दिया था की 40 लाख रुपया और प्लॉट उसके नाम कर देंगे. बाद में पुलिस के सामने अपने बयान में भी गुंजा ने यह बात स्वीकार की है.
गुंजा के मोबाईल से यह भी जानकारी मिली है कि वह अपने फूफा जीवन सिंह को चैट में अश्लील बात करती थी. कई गंदी तस्वीर भी दोनों एक दूसरे को भेजते थे. इसके बाद पुलिस ने गूंजा से और तहकीकात की. जिसमें उसने बताया कि जब तक बात नहीं होती थी वह बेचैन रहती थी.
अब फूफा कौन है जो इतने चर्चा में है, यह भी जान लीजिए
यह बड़े रसुखवाले है,पूरे पलामू में इनकी तूती बोलती है. बड़े नेताओं से लेकर अधिकारी तक अच्छी पैठ है. साथ ही पलामू के एक बड़े कारोबारी में शुमार है. गुंजा के फूफा जीवन सिंह का डाल्टेनंगज में अपना राजनीतिक रसूख भी है. डाल्टेनगंज नगर निगम चेयरमैन के लिए वे अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा चुके है.पर उनके खिलाफ भाई की पत्नी के लड़ जाने से चुनाव हार गए थे. फूफा का विधायक, मंत्री से लेकर कई अन्य जनप्रतिनिधियों से बेहतर संबंध भी है.साथ ही जेपीएस यात्री बसों का संचालन करते हैं. जेपीएस पानी का प्लांट है. बाइक का शोरूम है और अन्य कारोबार भी है.
Recent Comments