टीएनपी डेस्क: कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 के टीज़र को यूट्यूब से हटा दिया गया है. असल में फिल्म हाउसफुल 5 का टीज़र 30 अप्रैल को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था. फिल्म हाउसफुल 5 के टीज़र को रिलीज़ के बाद से अब तक, लाखों बार देखा जा चुका था और दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा था. लेकिन, 9 मई यानी की पिछले शुक्रवार को अचानक यह टीज़र यूट्यूब से हटा लिया गया. दरसअल मोफ्यूजन स्टूडियो द्वारा कॉपीराइट क्लेम के कारण फिल्म के टीजर को हटाया गया है. अगर आप यूट्यूब पर हाउसफुल 5 के टीजर पर क्लिक करते हैं तो आपको एरर के साथ मोफ्यूजन स्टूडियो का कॉपीराइट दावा नज़र आएगा. 
हालाँकी अभी भी फिल्म का टीजर एक्टर्स के इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है.सभी स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी फिल्म के टीजर को पोस्ट किया है.

 फिल्म हाउसफुल 5, आगामी 6 जून को रिलीज होगी. वही फिल्म में मुख्य रूप से अक्षय कुमार, संजय दत्त, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन, सोनम बाजवा, और सौंदर्या शर्मा, जैसे कलाकारो ने अभिनय किया है. फिल्म मल्टीस्टारर है. साथ ही फिल्म हाउसफुल 5 का निर्देश तरूण मनसुख ने किया है. फिल्म कॉमेडी ड्रामा है जिसके पहले भी 4 सीज़न बन चुके हैं और उन्हें भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. इसके पहले भी हाउसफुल के बाकी सीज़न में अक्षय कुमार फिल्मों का हिस्सा रहे है, और फिल्म की सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.

रिपोर्ट : श्रेया