रांची (RANCHI): राजधानी रांची में आगामी 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है. ऐसे में बैठक को लेकर राजधानी के कुल इलाकों के रूट डायवर्ट किये जायेंगे. बताते चले कि यह बैठक 10 जुलाई को रांची के होटल रेडिशन ब्लू में होगी जिसमें गृह मंत्री मंत्री अमित शाह, सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वीआईपी शामिल होंगे.

बैठक को देखते हुए 10 जुलाई को सुबह के 8 बजे से दिन के 12 बजे तक, साथ ही दिन के 2 बजे से शाम के 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक आठ घंटों के लिए ऑटो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.

ट्रैफिक में किये गए हैं ये बदलाव :
10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा. 
10 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का रांची शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा. 
10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक तथा शाम 4:00 बजे से रात 7:00 बजे तक छोटे मालवाहक. वाहनों का भी शहर में प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. 
10 जुलाई को बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (कार्यक्रम में भाग, लेने वाले वाहनों को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. 

पार्किंग के लिए यह रहेंगे इंतजाम : 
वरीय पदाधिकारियों के वाहन होटल रेडिसन ब्लू के लोअर बेसमेंट पार्किंग में पार्क होंगे. 
जिला स्तर के पदाधिकारी अपने वाहन रांची क्लब व फिरायालाल स्कूल के मैदान में पार्क करेंगे. 
आवश्यकता अनुसार अन्य मार्गों को समय-समय पर डाइवर्ट या बंद किया जा सकता है.