रांची(RANCHI): राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में अपराधी सर चढ़ कर बोल रहे है. हर दिन ग्रामीण इलाकों में किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे कर निकल जा रहे हैं. एक दिल दहला देने वाली घटना बेड़ो थाना क्षेत्र से सामने आई. जिस घर से तीन दिनों बाद बारात निकलने वाली थी, आज उसी घर से दूल्हे ही अर्थी निकली है. घर के लोग हंसी-खुशी शादी की तैयारी में लगे हुए थे. दूल्हे को मेहंदी लगाई जा रही थी. घर में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी था. लेकिन दूल्हे और उसके घर वालों को क्या पता था कि उसके मेहंदी का लाल रंग खून में बदल जाएगा. अब आपको पूरी वारदात के बारे में बताते हैं.......    

अज्ञात अपराधियों ने दुल्हे की तेज धार हथियार से गला रेत कर की हत्या 

दरअसल, बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा टिकराटोली गांव मे कोचिंग चलाने वाले 28 वर्षीय मनीष उरांव की अज्ञात अपराधियों द्वारा तेज धार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई. हत्या के बाद घर और गांव में मातम का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक अपने नए घर में सोने गए थे, इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसकी गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक मनीष उरांव के छोटे भाई प्रकाश उरांव ने बेड़ो थाने में अपने भाई की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है. इस हत्या के पीछे का कारण पुलिस पता लगाने में जुटी है. गांव के लोग बताते हैं कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. आखिर हत्या क्यो की गई. इसका अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पा रहा है. अब पुलिस आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ले रही है. इसके अलावा डॉग स्कॉड भी घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल में लगा हुआ है.    

कब सुलझाएगी पुलिस मौत की गुत्थी?      

मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को दे दिया गया. पुलिस घर में कई ऐंगल से जांच कर रही है. इसकी मोनेटरिंग खुद डीएसपी कर रहे है. अब देखना होगा कि आखिर कब इस मामले की गुत्थी पुलिस सुलझाएगी.