रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव के मतगणना शुरु होने के बाद पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हावी होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अगर झारखंड की सीटो की बात करे तो एनडीए 10 सीटों से आगे चल रही है जिसमें रांची,जमशेदपुर, गोड्डा, दुमका, गिरीडीह, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू है. तो वहीं इंडिया गठबंधन से राजमहल, खूंटी, सिंहभूम और लोहरदगा शामिल है. हलांकि अभी जीत किसकी होगी यह तय नही किया जा सकता हैं.

कॉन्फिडेंस के साथ कहता हूं कि झारखंड़ में 12 सीटो से अधिक सीट मिलेगी: भाजपा 

बता दे कि बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पिछले बार से ज्यादा सीट झोली में आने का दावा किया हैं. उन्होंने कहा कि हमने जो 400 पार करने की आशा लगाई है वो पूरा होना तय है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कॉन्फिडेंस के साथ कहता हूं कि झारखंड़ में भी पिछले 12 सीटों के अनुसार इस बार और भी बेहतर प्रदर्शन होगा. 

भाजपा के मुहबोले मंत्री की हार निश्चित:  काँग्रेस

वहीं राजेश ठाकुर ने भी इंडिया गठबंधन की जीत का भरोशा दिखाते हुए कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा कहा चला गया. उन्होंने कहा कि एग्जिटपोल का जिस तरीके से रुझान दिख रहा था वह अब एग्जिट हो चुका है. उन्होंने कहा कि झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कहते रहते थे कि झारखंड  के 14 की 14 सीटों पर भाजपा का दबदबा रहेगा. लेकिन अब यह लोग सात पर दिखाई दे रहें हैं. साथ ही झारखंड में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का दौरा कराया गया लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे लेकिन उनका जो हाल हुआ है जो निश्चित रूप से मुंह दिखाने लायक नहीं है, अब तो यह साफ नजर आ रहा है कि केंद्र सरकार से देश की जनता नाराज है वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जो मुंह बोले मंत्री थे उनकी हार तय है.