टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज दूसरी पाली में न्यायिक कार्य नहीं होंगे. इसको लेकर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिया गया है. इस अधिसूचना की एक प्रति हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को भी दे दी गई है. बताते चलें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि आज रांची में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है. इस मॉक ड्रिल में शहर के नागरिकों को युद्ध की स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखना है, इसकी जानकारी दी जाएगी.
BREAKING: झारखंड हाईकोर्ट में आज दूसरी पाली में नहीं होगा न्यायिक कार्य, जानें क्यों लिया गया फैसला, आदेश जारी
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज दूसरी पाली में न्यायिक कार्य नहीं होंगे. इसको लेकर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिया गया है. इस अधिसूचना की एक प्रति हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को भी दे दी गई है.

Recent Comments