टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बीते दिनों (30 जून) 200 फीट खाई में गिरने के बाद टाइगर जयराम का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि झारखंड के 80 माननीयों में से किसी ने उनका हाल तक जानने की कोशिश नहीं की. बता दें कि 30 जून की रात डुमरी विधायक जयराम महतो के काफिले की एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि विधायक अपने काफिले के साथ धनबाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार छह लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जयराम महतो ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

जयराम महतो ने ट्वीट कर बताया कि पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा से धनबाद लौटते समय मेरे साथ चल रही स्कॉर्पियो बलरामपुर और पुरुलिया के बीच भारी बारिश के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बारिश के कारण स्कॉर्पियो का पहिया फिसल गया और वह 200 फीट नीचे जंगल में जाकर पलट गई. घटना में वाहन पर सवार 6 लोग घायल हैं. सभी को तत्काल पुरुलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. संतोष, दिनेश और मंशु को इलाज के लिए धनबाद के स्टील गेट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि रूपक, विनय बॉडीगार्ड और अनिल को अशर्फी धनबाद में फर्ती किया गया. डॉक्टर के अनुसार सभी सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं.