टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड का एक ऐसा विधायक जो अपनी सैलरी का 75 प्रतिशत छात्रों के बीच बांट देता है. एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में उनकी चर्चा तेज है. जी हां हम बात कर रहें है डुमरी विधायक जयराम महतो की, जिनको छात्र नेता के नाम से भी जाना जाता है. एक बार फिन उन्होंने दरियादिली की मिशाल पेश करने का काम किया है. दरअसल जयराम महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो अपनी क्षेत्र की ऐसी महिलाओं की मदद करेंगे जो अपने घर की मुखिया को खो चुकी है. जिनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अपने वेतन से उन्हें पेंशन के रूप में हर महीने एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देना चाहते हैं. वह जल्द ही इस दिशा में काम करेंगे.

इतना ही नहीं डुमरी विधायक ने दिए इंटरव्यू कहा कि, "हम ऐसी महिलाओं का आकलन करके उन्हें अपने वेतन से प्रति माह एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने पर विचार कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि एक विधायक द्वारा अपने वेतन से महिलाओं को पेंशन देना एक ऐतिहासिक कदम होगा, इसलिए हम इस पर विचार कर रहे हैं.

वेतन के 75% खर्च कर स्टूडेंट के बीच बांटे लाखों का लैपटॉप

गौरतलब है कि 8 जुलाई को डुमरी विधायक ने अपने तीन महीने के वेतन का 75 प्रतिशत खर्च कर एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. समारोह में डुमरी क्षेत्र के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट भेंट कर सम्मानित किया गया. टॉपर छात्रों को लैपटॉप और टैब देकर सम्मानित किया गया. अन्य छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया गया. इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. एक ओर विधायक शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक संबल देने की दिशा में भी पहल कर रहे हैं.