देवघर (DEOGHAR) : सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है. देवघर स्थित पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा आज से एक महीने के लिए बंद कर दी गई है. पूरे सावन महीने तक बाबा अपने भक्तों से दूर रहेंगे और अरघा के माध्यम से उनका जल ग्रहण करेंगे. पहले दिन से ही बाबा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. भक्त रूट लाइन से कतार में लगकर बाबा को सुगम जलार्पण कर रहे हैं. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही जिले के उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पूरे मेले की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
एक महीने तक बाबाधाम कांवरियों से भरा रहेगा और वातावरण हर-हर महादेव से गूंजता रहेगा. इस बार श्री दर्शनम के नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब रविवार और सोमवार को श्री दर्शनम की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होगी. साथ ही आज से किसी भी तरह की वीआईपी पूजा पर भी रोक रहेगी. देवघर आने वाले श्रद्धालु भी सावन मेले में मिल रही सुविधाओं से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments