देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला के रास्ते मवेशियों की जमकर तस्करी की जा रही है. तस्कर अन्य राज्य से मवेशियों को एक ट्रक में लाद कर देवघर के रास्ते दूसरे राज्य ले जाया करते हैं. हालांकि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कभी-कभी चेकिंग चला कर मवेशियों को तस्कर के चंगुल से छुड़ाते है. तब इस तरह मवेशी तस्करी का मामला सामने आता है.
गाय से लदा ट्रक पलटा
दरअसल अधिकांश मामले में तस्कर पुलिस पर हावी होकर बड़ी चालाकी से मवेशी को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाने में कामयाब हो जाते है. बता दें कि सोमवार को एक ट्रक में 10 गायों की तस्करी कर ले जाया जा रहा था. ट्रक की गति अधिक होने के कारण ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई.
ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर और खलासी फरार
यह घटना देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरवा गांव के समीप की है. जहां ट्रक पलटने से इसमें लदे सभी गायों की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना देवीपुर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मृत मवेशियों को कब्जे में लेकर उनको दफनाने की कार्रवाई शुरू कर दी. उधर ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गए है. फिलहाल पुलिस ट्रक के मालिक सहित इसके चालक की खोजबीन कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिंहा
Recent Comments