टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : किसकी मौत कब, कहां और कैसे हो जाए यह कहना बहुत ही मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला रविवार को गोला थाना क्षेत्र के हेरमदगा गांव में सामने आया है. आपको बताते चलें कि चार दिन पूर्व रामगढ़ जिले के गोला थाना स्थित चाड़ी पंचायत के हेरमदगा गांव निवासी 22 वर्षीय विक्की मल्लाह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से ही युवक के पिता मुरारी मल्लाह का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने लगा. वे बेटे की मौत के बाद से सदमे में थे. रविवार की देर शाम मुरारी मल्लाह अचानक अपने मृतक पुत्र का नाम लेते हुए पत्नी से पूछा कि विक्की घर आ गया है. उसे खाने को कुछ दे दो. इतना बोलते ही उनकी सांसें उखड़ने लगी. घर वाले रोने-चिल्लाने लगे. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आनन- फानन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी ने बताया कि बाप बेटे में बेइंतहां मोहब्बत थी. इस सदमे को पिता बर्दाश्त नहीं कर सके और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि घटना के दिन विक्की धनबाद से बाइक से घर लौट रहा था. इस क्रम में बोकारो रामगढ़ हाइवे पर चास आईटीआई मोड़ के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया था. इससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
Recent Comments