देवघर (DEOGHAR): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देवघर के दौरा पर आ रहे हैं यहां पर उनके कई कार्यक्रम हैं. 11.50 पर उनका विशेष विमान देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.अमित शाह सबसे पहले बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर वहां पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद वे जसीडीह में नैनो फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इसी स्थान के पास केंद्रीय गृह मंत्री विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. देवघर में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. विजय संकल्प रैली केंद्रीय गृह मंत्री क्या कुछ कहेंगे यह देखना महत्वपूर्ण होगा. इससे पहले कोल्हान क्षेत्र में चाईबासा में आयोजित विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के संबंध में टिप्पणी की थी. वर्तमान राजनीतिक माहौल में स्थानीय नीति से संबंधित विधेयक को लौटा दिया गया है, तब उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी इस पर सभी की नजर होगी.
केंद्रीय गृहमंत्री रामकृष्ण मिशन के शताब्दी समारोह में भी हिस्सा लेंगे. उनके देवघर में ही रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है.
अब जानिए रात्रि विश्राम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्या करेंगे
रात्रि में वे कई प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे इसके अलावा पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. संथाल परगना में संगठन की स्थिति कि वे समीक्षा करेंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश के अलावा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार हमेशा इस बैठक में पार्टी नेताओं को कुछ कड़े निर्देश दे सकते हैं.

Recent Comments