रांची(RANCHI):  झारखंड में मौजूदा राजनीति हलचल के बीच यूपीए ने राज्यपाल से मिलने के लिए वक्त मांगा है.सियासी संकट के बीच यूपीए के द्वारा राज्यपाल से समय मांगे जाने पर राजनीति सरगर्मी तेज हो गयी है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव आयोग के फैसले से पहले अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौप सकते है.

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनाव आयोग के फैसले ने UPA विधायक और नेताओं में हड़कंप मचा दिया है.इससे कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उस फैसले से पहले ही अपना इस्तीफा पेश कर दे और दुबारा से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ले. इससे जनता के बीच मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर जाएंगे.