रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपीए विधायक और मंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं. वहीं, खबर थी कि रविवार को भी यूपीए के सभी विधायक नेतरहाट घूमने जा सकते हैं, लेकिन अब सूत्रों से खबर आ रही है कि सभी विधायक रांची में ही रहेंगे. बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में यूपीए की बैठक हुई और सभी विधायक तीन बस पर सवार होकर खूंटी के लतरातू डैम के लिए निकल गए थे. वहां सभी विधायकों ने बोटिंग की, खाना खाया और फिर वापस शाम को रांची लौट आए. वापस लौटने के बाद फिर यूपीए विधायकों की बैठक हुई और सभी अपने-अपने आवास के लिए निकल गए. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे शनिवार शाम को ही रांची आये हैं.
रात की मीटिंग के बाद कई विधायकों ने कहा था कि रविवार को भी वो कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. कला-संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन ने ही नेतरहाट जाने की बात कही थी. लेकिन अब सूत्रों से खबर आ रही है कि कोई विधायक कहीं नहीं जायेंगे. सभी रांची में ही रहेंगे.
राजधानी के मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में सभी कांग्रेस विधायकों का आना शुरू हो गया है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सभी कांग्रेस के विधायकों से बात करेंगे. वहीं, खबर ये भी है कि स्टेट गेस्ट में कांग्रेस की मीटिंग के बाद शाम तक सीएम आवास पर भी यूपीए की बैठक हो सकती है. इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी के भी रहने की सुचना है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.

Recent Comments