रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है.लगातार यूपीए विधायकों की बैठक चल रही है.शुक्रवार को भी दिन में दो बार विधायकों की बैठक हुई.फिर कल सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी.यूपीए विधायकों और नेताओं को राज्यपाल का आदेश का इंतेजार है.
बैठक से बाहर निकलते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमलोग भाजपा के पास नहीं जा रहे हैं. अपने नेता से मिलने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई बैठक नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के फैसले का इंतज़ार है. कहा कि यूपीए में सब ठीक है.

Recent Comments