चाईबासा (CHAIBASA) : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झींकपानी के समीप हाटगम्हरिया गेट पर दो ट्रकों में अवैध लौह अयस्क की ढुलाई की घटना को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की कार्यशैली की कड़ी आलोचना की है. जब्त ट्रकों के साथ फर्जी माइनिंग चालान पाए गए, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जिले में सुनियोजित तरीके से अवैध खनन और ढुलाई की जा रही है. मधु कोड़ा ने याद दिलाया कि इससे पहले भी उन्होंने खुद बिना कागजात के अवैध लौह अयस्क ले जा रहे 4 से 6 ट्रकों को जब्त कर स्थानीय नोवामुंडी थाने को सौंपा था. इसके बाद भी प्रशासन और खनन विभाग की ओर से कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई. इससे प्रशासन की लापरवाही और सरकार की मंशा पर सवाल उठता है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम अब अवैध खनन का हब बन गया है. खनन विभाग, प्रशासन और सरकार की निष्क्रियता के कारण अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ गया है. एनजीटी द्वारा बालू खनन पर रोक के बावजूद बालू का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है. जंगलों से बेशकीमती लकड़ियों की कटाई हो रही है. जिले में कई जगह अवैध शराब पकड़ी जा रही है लेकिन सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है.
नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह सब प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में चल रहा है. अगर सरकार और प्रशासन जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो जनता के साथ सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
Recent Comments