रांची(RANCHI): झारखंड में विस्थापितों का आंदोलन अलग अलग इलाके में बीते कई दिनों से जारी है. धनबाद से लेकर रांची और जमशेदपुर तक कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इस बीच कई बार पुलिस के साथ भी नोकझोंक देखी गई.लेकिन अब एक वीडियो डुमरी विधायक जयराम महतो का वायरल हो रहा है. जिसमें सीधे अधिकारी और कंपनी के मालिक के साथ मार पीट करने की बात बोलते दिख रहे है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक सीधे अधिकारी और कंपनी मालिक को धमकी दे रहे है.
अगर एक भी लाठी रैयत के ऊपर चललो, अगर भी बूंद रक्त रैयत के बहलो, तो पुलिस प्रसासन से पंगा न लियेक हव
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) July 20, 2025
जे कम्पनी के मालिक,जे कंपनी के पदाधिकारी रहतो ओखनी के एकदम गर्दनवा धर के मचोर दिए के हव @JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/sQTgM1IRfb
हलाकी यह वीडियो कहां का है और किस जगह पर जयराम महतो सभा कर रहे है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ लोग बताते है कि कोयलांचल का वीडियो है और जिस तरह से धनबाद में जमीन को लेकर हाल के दिनों में कंपनी और स्थानीय लोगों में बवाल शुरू हुआ है. सभी नेता विस्थापन के खिलाफ आवाज उठा रहे है. जयराम महतो भी इस इलाके में पहुंच कर आंदोलन को समर्थन दे रहे है.
जयराम महतो ने अपने भाषण में साफ कहा है कि झारखंड में अब कोई विस्थापित नहीं होगा. अगर कंपनी जबरजस्ती करती है तो इसका जवाब दिया जाएगा. जयराम ने कहा कि पुलिस अगर लाठी चलाती है तो कोई बात नहीं. उन्हे कुछ नहीं करेंगे वह अपना काम कर रहे है. लेकिन इसके बाद कुछ दिन के बाद अधिकारी और कंपनी के मालिक को सबक सिखाएंगे. गर्दन मरोड़ कर तोड़ने का काम करेंगे.
Recent Comments