टीएनपी डेस्क: मामूली विवाद में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सहातू गांव का है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम 65 वर्षीय बीलट भुइयां है. जानकारी के अनुसार पति नशे में था. इसी को लेकर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से पति के सिर पर वार कर दिया. हंगामा होने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल बीलट को इलाज के लिए चतरा अस्पताल ले जा रही थी, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पत्नी बुधनी देवी को मंगलवार को जेल भेज दिया है.
Recent Comments