धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ स्थित रेलवे लाइन के पोल संख्या DK I/K12 के पास गुरुवार को वासेपुर की एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे महिला का शव देखा और तुरंत बैंक मोड़ थाना तथा आरपीएफ पुलिस को इसकी सूचना दी.देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.वहीं, सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी परवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतका के चेहरे, सिर और नाक पर गहरे चोट के निशान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका के चेहरे, सिर और नाक पर गहरे चोट के निशान पाए गए है. जिससे प्रतीत होता है कि महिला की मौत हादसे या किसी अन्य कारण से हुई हो सकती है उक्त महिला का नाम शबाना परवीन है जो वासेपुर स्थित नूरी मस्जिद रोड की रहने वाली बताई जा रही है.

मृतका की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मृतका की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच लग रही है. चेहरे और सिर पर गहरी चोटों के निशान से अनुमान है कि ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी.फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

रिपोर्ट-नीरज कुमार