सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर सोमवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. सोमवार सरायकेला-टाटा मुख्यसड़क पर मुड़िया गांव में अनियंत्रित टेलर के चपेट में आने से जुस्को का केवल गड्ढा खोद रहे एक मजदूर गोनो महाकुड (50) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य मजदूर सुरेश मुखी (55) को गंभीर रूप से चोट लग गई. वहीं कुछ मिनट बाद उसी सड़क पर सीनी मोड में हाईवा और 407 ट्रक आपस में भिड़ गए. जिसमें चालक प्रभात बनर्जी, अजय सरदार और खलासी करण उमंग घायल हो गए.
कई वाहन क्षतिग्रस्त
घटना के बाद अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. वाहनों के मलबे को सड़क से हटाते हुए सड़क को चालू करवाया. मुड़िया गांव में हुए दुर्घटना में टेलर के चपेट में आने से एक बाइक और तीन अन्य गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments