लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में आरोपी प्रेमी दीपनारायण सिंह उर्फ चरकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि एसपी ने शुक्रवार को प्रेश वार्ता कर मामले की जानकारी दी. एसपी आर रामकुमार ने बताया की 22 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी दीपनारायण सिंह उर्फ चरकू सिंह ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित कई कागजात बरामद किया है. बता दें कि मृतिका के माता-पिता से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस यह मामला सुलझा सकी है. वहीं आरोपी ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Recent Comments