बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के कोठीटांड़, भगतअहरा आदि मोहल्ले में शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने सेना की वर्दी पहने एक युवक को घूमते हुए देखा. लोगों के द्वारा उस युवक से पूछताछ करने के क्रम में उसका हाव भाव संदिग्ध लगा, तो लोग उसे किसी तरह गोमिया थाना ले गए. जहां गोमिया पुलिस ने भी उससे कड़ाई से पूछताछ की. इससे वह इधर-उधर की बातें करते हुए कभी कुछ तो कभी कुछ बताता रहा. पुलिस के द्वारा पूछताछ करने के क्रम में जब उससे वर्दी खोलवाया गया तो वर्दी के अंदर उसने लुंगी और गंजी पहने हुए पाया. पुलिस ने वर्दी को जब्त करते हुए उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि पता नही कहां से उसे वर्दी मिल गया था. वैसे भी उस युवक का मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रहा था. वर्दी को जब्त करते हुए उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
Recent Comments