रांची (RANCHI) सोमवार 5 सितंबर को झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आहूत किया गया है. एक दिन के सत्र के दौरान विधानसभा के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए विशेष पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है. राजधानी रांची के आवास से लेकर विधानसभा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है.
फोर लेयर में किए गए हैं सुरक्षा के इंतजाम
विधानसभा के सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे परिसर में 4 लेयर की सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसलिए यह सब इंतजाम किए गए हैं .
500 जवानों की लगाई गईं है ड्यूटी
10 डीएसपी रैंक के अधिकारी 20 इंस्पेक्टर और 500 जवानों की ड्यूटी विधानसभा के सुरक्षा में लगाई गईं. पुलिस विभाग की तरफ से सारे इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं. वाटर कैनन के साथ-साथ अतिरिक्त अग्निशमन दस्ता भी तैनात किया गया है.
SSP किशोर कौशल ने दिए सख्त निर्देश
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने इस एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पदाधिकारियों और जवानों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी है.
कुशल व्यवहार के साथ शालीनता से आएं पेश:SSP
इस विशेष सत्र के दौरान विधानसभा के अंदर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था पूरी कर ली गई है. इस दौरान सुरक्षा में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही जवानों को सत्र के दौरान लोगों के साथ कुशल व्यवहार और शालीनता के साथ पेश आने की भी सुझाव ब्रीफिंग के दौरान दी गई है.
Recent Comments