पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हुसैनाबाद कमलेश्वर नारायण ने शनिवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (2023) के तहत आयोजित विशेष कैंप के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय रामवि में स्थित बूथ संख्या-35, 36 और 37 का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित बीएलओ से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली, जिसमें उन्होंने बूथ संख्या-37 पर शून्य आवेदन को पाते हुए बीएलओ को फटकार लगाई. एइआरओ सह अंचलाधिकारी यशवंत नायक को इसके लिए संबंधित बीएलओ को शोकाज करने का निर्देश दिया है.
लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है इसलिए हो रहा निरीक्षण
एसडीओ ने बताया कि 01 जनवरी 2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने के कार्य को पूरा किया जाना है. दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 08 दिसंबर 2022 तक निर्धारित है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्पेशल कैंप 19-20 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जाना है. जिसमें इस दिन सभी बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करना है. मगर कहीं-कहीं इसके प्रति लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती रही है. इसे देखते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को आधार से जोड़ने के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का भी निर्देश बीएलओ को पहले से ही दिया गया है. इसके प्रति लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments