लोहरदगा(LOHARDAGA): जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर दिनांक 9 नवंबर 2022 को लोहरदगा मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नालसा, नई दिल्ली के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डालसा अध्यक्ष-सह-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र बहादुर पाल के द्वारा 10 कैदियों को कैदी के केस से संबंधित पहचान पत्र सौंपा. इस अवसर पर इन्होंने कहा कि सभी कैदियों को उनके केस से संबंधित पहचान पत्र जारी किया जाएगा. डालसा सचिव राजेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर 'हक हमारा भी तो है' के तहत सभी 401 कैदियों को उनके केस से संबंधित पहचान पत्र दिया जायेगा ताकि वे अपने केस की प्रगति से वाकिफ रहें.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Recent Comments