जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में आगामी चार दिसंबर को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में क्रिसमस कार्णीवल सह ट्राइबल फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में खास उत्साह है. कार्रक्रम में मशहूर ईसाई गीतकार शेलडन बंगेरा अपने आवाज का जलवा बिखेरेंगे. झारखंड आर्गेनाइजेसन फॉर सोसल हार्मोनी द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. बड़ी संख्या में पूरे कोल्हान प्रमंडल से ईसाई समुदाय के लोग इस फेस्टिवल में शामिल होंगे. शहर में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है. जहां ईसाई कल्चर की झलक देखने को मिलेगी. आयोजकों ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी. इन्होंने कहा की यहां क्रिसमस की धूम के साथ ट्राइबल फूड का मजा लोगों को मिलेगा. यहां लोगों के एंट्री पर कोई शुल्क नहीं है, दोपहर तीन बजे से रात के नौ बजे तक इसका आयोजन चलेगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जामशेदपुर
Recent Comments