जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतरगत जलसा बीयर बार में 11 सितंबर की रात हुई फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वराज नर्सिंग गागराई के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने नरसिंह के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ कई खोखा बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर की देर रात जलसा बीयर के मालिक ने जब बार बंद कर सभी को बाहर निकलने को कहा. तो वहां मौजूद स्वराज नरसिंह नामक व्यक्ति आक्रोशित हो गया औऱ अपने साथियों के साथ मिलकर बीयर बार में हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद उसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया लेकिन गनिमत रही की गोली चलने से किसी को चोट नहीं आई.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
इस घटना के बाद बीयर बार के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. जिसके बाद आज ग्रामीण एसपी ने इस घटना में शामिल आरोपी स्वराज नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने ने बताया कि नरसिंह एक कुख्यात अपराधी है और वह इससे पूर्व एमजीएम और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कांडों में जेल जा चुका है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
Recent Comments