धनबाद (DHANBAD): पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर एंड रिटायरीज एसोसिएशन, झारखंड की बैठक रविवार को धनबाद में हुई.  बैठक में पेंशनरों को कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में संगठन के महासचिव एसके सिन्हा अध्यक्ष फगुआ लकडा , उपाध्यक्ष आरती तिवारी सहित कई संगठन के कई सक्रिय नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में अवकाश प्राप्त कर्मियों के पेंशन में बढ़ोतरी करने की मांग सरकार से  की गई.  साथ ही  मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई.  इस बैठक में झारखंड के लगभग 40 पेंशनभोगी मौजूद थे.  बैठक को सफल बनाने में  आर.के .अंबष्ट,   सुनील कुमार सिन्हा,   आर . एन . राय,  बी.के.झा, एन.के . कर्मकार और श्रीमती  उदिता गुप्ता का बड़ा योगदान रहा.