लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के देवदरिया बरपानी में एक युवक ने अपने होने वाले ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में बताया गया कि युवक राजेश नगेसिया पिता-विफना नगेसिया की शादी गांव के एक परिवार में तय हुई थी. शादी ठीक होने के बाद युवक का अपने ससुराल में आना-जाना लगा हुआ था. लेकिन, वह कल अपने ससुराल आया और होने वाली पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगाकर घर में ही आत्महत्या कर ली.
अभी तक आत्महत्या करने के पीछे का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जोबांग थाना क्षेत्र के देवदरिया बरपानी में मामला होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शादी की तारीख अगले वर्ष निर्धारित की गई थी, लेकिन युवक का अपने ससुराल में सामान्य रूप से आना-जाना था. लेकिन, इस घटना के बाद दोनों परिवार मामले को लेकर स्तब्ध हैं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Recent Comments