देवघर (DEOGHAR) : देवघर में 19 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को झारखंड में अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस द्वारा किया जाएगा. रमेश बैस एक दिवसीय दौरे पर शनिवार देवघर सर्किट हाउस सुबह 11.25 बजे पहुचेंगे. सबसे पहले वह बाबा मंदिर 11.45 बजे पहुचेंगे जहां विधि विधान और मन्त्रोच्चारण के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद वह हिंदी विद्यापीठ के B.Ed कॉलेज परिसर में संचालित होने वाले इग्नू स्टडी सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इससे पूर्व हिंदी विद्यापीठ परिसर में स्थापित पूर्व राष्ट्रपति और हिंदी विद्यापीठ के आदि कुलाधिपति रहे. डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वह परिसदन की ओर रवाना होंगे. जहां से वह ए एस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में शिरकत कर उसका उद्घाटन करेंगे.
सेमिनार में देशभर से 300 डेलीगेट लेंगे हिस्सा
इंडियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20-20 आधारित राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर के लगभग 300 डेलीगेट शिरकत करेंगे. दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से झारखंड में लागू होने की चुनौतियों पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20-20 में विशेष तौर पर झारखंड माध्यमिक और उच्च शिक्षा चुनौती पर पैनल डिस्कशन सत्र का भी आयोजन किया जाएगा. इस सेमिनार में देशभर के प्रख्यात शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, प्रोफ़ेसर सहित कई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मौजूद रहेंगे. इनके द्वारा इस विषय पर अपना अपना मंतव्य रखा जाएगा. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर मंदिर प्रबंधन और कॉलेज प्रबंधक द्वारा सभी तैयारी पूर्व पूरी कर ली गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments