पलामू (PALAMU): हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने बुधवार को देर शाम तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया. अभियान में 9 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई. सभी नौ लोगों पर एक लाख 33 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
जारी रहेगी छापेमारी
जेबीवीएनएल के कनीय अभियंता ने प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी छापेमारी का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बिजली का वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला ने कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
Recent Comments