देवघर (DEOGHAR): आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. पहली बार 1966 में प्रेस दिवस मनाया गया था और तब से 16 नवंबर को प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. देवघर के सूचना भवन में भी आज के दिन जनसंपर्क विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय प्रेस दिवस इस बार 'the media's role in nation building' विषय पर आयोजित सेमिनार का उदघाटन उपविकास आयुक्त कुमार ताराचंद,जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार वरिष्ठ पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया.
फेयर एंड फ्री जर्नलिज़म
कार्यक्रम के दौरान चयनित विषय पर पत्रकारों ने प्रकाश डालने से पहले पिछले एक वर्ष में दिवंगत हुए पत्रकारों को दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सेमिनार में जिला के तमाम पत्रकारों ने अपनी-अपनी बात रखी. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपविकास आयुक्त कुमार ताराचंद ने फेयर एंड फ्री पत्रकारिता पर प्रकाश डाला और वर्तमान समय में हो रही पत्रकारों की समस्या को सरकार के समक्ष रखने की बात कही. वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी को बधाई दी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments