धनबाद(DHANBAD):  पर्यावरण को स्वच्छ रखना जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है. धनबाद की झरिया में तो लोगो का जीवन आयु से दस साल कम हो रही है.  इसी संदेश को लेकर हवा को स्वच्छ रखने के लिए बुधवार को पर्यावरण विभाग ने बाबूडीह जिला  स्कूल में चित्रांकन  प्रतियोगिता आयोजित की.  स्कूल के बच्चों ने इसमें बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर एक से एक चित्र बनाएं, चित्रों में संदेश भी था और लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी.  पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार मौजूद थे.  साथ ही स्कूल की प्रभारी प्राचार्या नमिता कुमारी और बड़ी संख्या में छात्र और विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.  इस दौरान क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने छात्रो को पर्यावरण के महत्व  के बारे में बताया. 

पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए बच्चे हुए पुरस्कृत 
 
साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को विभाग ने  पुरस्कृत किया  और अन्य छात्रों को पौधा देकर पौधा लगाने का  संकल्प लिया गया. मौके पर पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार  ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस, जो कि  7 सितम्बर को मनाया जाता है.  इसी को लेकर आज जिला स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  वहीं, स्कूल  की प्रभारी प्राचार्या नमिता कुमारी ने बताया कि पर्यावरण विभाग द्वारा  बहुत ही अच्छा काम किया जा रहा है.  इससे बच्चों के साथ–साथ उनके परिवारों के बीच भी पर्यावरण के प्रति काफी जागरूकता आएगी.  उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही पर्यावरण  को स्वच्छ रखने के नए उपाय खोजे जा सकते है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो