जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : डीसी ऑफिस से बुधवार की सुबह मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. यह जागरुकता रैली बुधवार से शुरू हो रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर निकाली गई है. रैली में एडीएम एनके लाल, एसडीओ पीयूष सिन्हा और जिला उप निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. मतदाता जागरुकता रैली सुबह डीसी ऑफिस से निकली और जुबली पार्क गोल चक्कर होते हुए आसपास के इलाकों में घूमने के बाद वापस डीसी ऑफिस आकर समाप्त हुई.
18 वर्ष के हो चुके मतदाताओं का जोड़ा जाएगा नाम
रैली में शामिल अधिकारी और कर्मचारी बैनर और पोस्टर लिए हुए थे. इसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लगाए गए थे. मौके पर एडीएम एनके लाल ने बताया कि एक जनवरी 2023 को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी. उनके नाम इस सूची में जोड़े जाएंगे. 12 दिसंबर तक यह लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ऐसे लोग जागरूक हों और समझें मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना है. मतदाताओं को अपना आधार कार्ड भी लिंक कराना है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments