दुमका(DUMKA): जिला कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौता कराकर 4932 वादों का निपटारा करते हुए 6.23 करोड़ से अधिक की राशि की वसूली हुई. जानकारी देते हुए प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि लोक अदालत में गठित 8 बेंचों में 4932 मामले का निष्पादन करते हुए 6,23,42,351 रूपये की राशि की समझौता हुई.

1. बेंच एक में फैमली जज संजय कुमार सिंह, सिनियर सिवल जज-5 अर्पणा कुमार और अधिवक्ता शर्मिला सिन्हा ने आपसी सुलह के आधार पर 40 वादों का निपटारा कराया.

2. बेंच दो में डीजे वन रमेश चंद्रा, जेएम वन शैलेंद्र कुमार नापति और अधिवक्ता ओमियों कुमार मांझी ने 131 वादों में निपटारा करते हुए 4,04,96,481 रूपए का समझौता कराया.

3. बेंच तीन में डीजे टू राकेश कुमार, सिविल जज-2 ऋत्विका सिंह और अधिवक्ता धर्मवीर मिश्रा ने 10 वादों में समझौता कराते हुए 72,25,000 रूपये का सुलह कराया.

4. बेंच चार में सीजेएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिनियर सिवल जज-4 उत्तम सागर राणा और अधिवक्ता मों शमशाद अंसारी ने 105 वादों का निपटारा करते हुए 11,98,000 रूपये का समझौता करवाया.

5. बेंच पांच में एसीजेएम एसपी ठाकुर, जेएम वन सार्थक शर्मा और अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने 308 वादों का निपटारा करते हुए 83,98,045 रूपये का सुलह हुआ. बेंच जेएम वन विजय कुमार यादव, जेएम वन परिधि शर्मा और अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने 4149 रूपये का समझौता कराया.

6. बेंच छह में एसडीजेएम जितेंद्र कुमार राम, कार्यपालक पदाधिकारी नूपुर और अधिवक्ता सूर्य प्रकाश ने 188 वादों का निपटारा करते हुए 59,120 रूपये का सुलह कराया.

7. बेंच आठ में जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष बी एन पांडेय, सदस्य नीलमणी मरांडी और चंदन बनर्जी ने एक मामले में सुलह कराते हुए 5,27,480 रूपये का समझौता कराया.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका