जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक युवक को लोगों ने चोर कहकर जमकर पीट दिया. जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया. आपको बताएं कि ये पूरी घटना इमली चौक के अन्नपूर्णा मंदिर के पास की है, जहां गणेश पूजा का पंडाल बना हुआ है. वहीं आज यानी शुक्रवार के दिन स्थानीय लोगों ने अचानक से एक युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी.वो भी एक छोटी सी बात को लेकर.
चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को जमकर धोया
वहीं जब आदित्यपुर पुलिस को इस मामले की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़कर अपने साथ थाना ले गई. वहीं मामले पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि घायल युवक पर बल्ब चोरी का आरोप है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Recent Comments