रामगढ़ (RAMGARH): गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकाद पंचायत स्थित चक्रवाली के ग्रमीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार बिमल प्रसाद पर कार्डधारकों ने विगत दिन निर्धारित मात्रा से राशन कटौती करते हुए कम राशन देने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों एनएच 23 सड़क को जाम कर दिया था. इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई थी. इसी मामले को लेकर सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू और विभागीय टीम गांव पंहुचकर ग्रामीण राशन कार्डधारकों से मिलकर डीलर के खिलाफ मिली शिकायत के सम्बंध में उन्होंने चक्रवाली,उपरखंखरा,पथलगढ़वा आदि गांवों में पंहुचकर लोगों से मिलकर कम राशन देने के सम्बंध में जांच पड़ताल किया. ग्रामीण कार्डधारकों ने डीलर पर निर्धारित मात्रा से कम राशन देने के साथ कार्डधारकों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.
सुनी कार्ड धारियों की आपबीती
इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के टीम ने कार्डधारकों की समस्या और उनकी आपबीती को सुनते हुए उन्होंने जिन कार्डधारियों का राशन चक्रवाली में मिलता था. उसे मगनपुर के डीलर दुकान से राशन उठाव करने और उपरखंखरा, पथलगढ़वा के कार्डधारियों को चोपादारु के डीलर से राशन उठाव करने की जानकारी दिया. इस मामले पर इसकी शुरुआत करने के लिए प्रत्येक कार्डधारकों से आधार कार्ड और राशनकार्ड की छाया प्रति जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है. मौके पर विभाग के अन्य लोग शामिल थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments